Girl in a jacket

Ballia : उपजिलाधिकारी से मिला तुरैहा जाति का प्रतिनिधिमंडल, रखीं ये मांगें

बलिया। भारतीय तुरैहा चेतना महासभा के तत्वावधान में तथा अरविन्द गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय वैश्य चेतना महासभा नई दिल्ली के नेतृत्व में जनपद के तुरैहा जाति का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि जनपद के सभी तहसीलों में तूरैया, तुरहा को तुरैहा मानते हुए अनुसुचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, का अनुपालन जनपद के सभी तहसीलों में कराया जाएगा क्योंकि बांसडीह और अन्य तहसीलों में जाति प्रमाण पत्र बिल्कुल नहीं बन रहा है जबकी अन्य तहसीलों में भारी मात्रा में धन लेकर या विशेष सिफ़ारिश पर कुछ एक लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है।

Girl in a jacket

शासनादेश के अनुसार जाति प्रमाण पत्र ना बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश का उल्लंघन हो रहा है जो बिल्कुल गलत है। इस पर उप जिलाधिकरी ने अश्वासन दिया की जिलाधिकरी से बात करके जल्दी से जल्दी करने का प्रयास किया जाएगा। अगर 15 दिन में अगर यह कार्य नहीं होगा तो तुरैहा समाज आंदोलन के लिये बाध्य होंगी। जिलाध्यक्ष दिनेश तुरैहा, विजय तुरहा, संतोष तुराहा, सुधीर कुमार, अमर, मकसूदन, राजकुमार, अजय, डबलू, काशी, शारदा, मंटू, अजय, डिग्री, सरल, भरत, राजकुमार, दीपू, लक्ष्मण आदि मौजूद रहे।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket