Girl in a jacket

Ballia : झारखंड के देवघर गया था परिवार, घर पर हुआ यह हादसा

विजय कुमार गुप्ता,

Girl in a jacket


बांसडीह (बलिया)। कस्बा के पाण्डेय के पोखरा मुहल्ले में सोमवार की देर रात एक टेंट हाउस संचालक के घर/गोदाम में आग लगने से हजारों रूपया का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड व पुलिस जवानों के साथ ही ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से हजारों रूपया का सामान जल गया है।
कस्बे के गब्बर टेंट हाउस के संचालक प्रमोद कुमार का वार्ड नम्बर 12 में घर के साथ ही टेंट हाउस का गोदाम भी हैं। परिवार के अधिकांश सदस्य घर बंद करके झारखंड के देवघर में दर्शन पूजन के लिए गए थे। अनुमान हैं कि रात लगभग साढ़े आठ बजे बिजली के शार्ट सर्किट से घर के पहली मंजिल के एक कमरे में आग लग गया। अगल बगल के घर वालों ने हो हल्ला करके पुलिस को सूचना दी। आग ने दो कमरों में रखे फोम के गद्दे जलने के साथ भयंकर रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान एक फायर कर्मी घर से निकलते धुएं से बेहोश भी हो गया। आग से पांच सौ से अधिक गददे जलकर राख हो गए हैं। इस भीषण आग से घर की दीवार व छत भी कई जगह से फट गया हैं। घर में चार गैस के सिलेंडर भी रखे हुए थे जिसे समय रहते बाहर निकला गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वही घर में कोई नहीं रहने की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में मुहल्लेवासी सहित बांसडीह चेयरमैन सुनील सिंह, उमाशंकर सिंह, राकेश मिश्रा, राजा सिंह, सज्जाद अनवर, आदर्श श्रीवास्तव आदि ने पहुंच कर आग से बचे हुए सामानों को बाहर निकलने में मदद किया। मंगलवार को घर पर पंहुचे परिजनों ने आग से क्षति का आकलन किया।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket