Ballia : द होराइजन स्कूल का जारी हुआ परीक्षा परिणाम, सम्मानित किये गये मेधावी

बलिया। द होराइजन स्कूल, त्रिकालपुर, गड़वार में वार्षिक परीक्षा परिणाम 2024-25 की घोषणा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रओं को विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यापकों निशांत श्रीवास्तव, अभय कुमार गुप्ता, जेपी पटवा, प्रज्वल तिवारी, सुखनन्दन को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।


विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने छात्रों को अगले कक्षा में जाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसी ही उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया। यह परिणाम विद्यालय की शैक्षिक उत्कृष्टता और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है। यह कार्यक्रम जूनियर विंग के कोऑर्डिनेटर मीनू सिंह के देखरेख में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पियूष श्रीवास्तव ने सभी अभिभावकों कों का आभार व्यक्त किया।
