Ballia : करवाचौथ को लेकर बाजार हुआ गुलजार, देखें तस्वीरें
बलिया। करवाचौथ इस बार 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा जिसे लेकर महिलाओं में उत्साह है। खरीदारी ज्यादा होने से सराफा और कपड़ा बाजार में रौनक है। इस बार लेटेस्ट साड़ियों और चूड़ियों से बाजार सजे हैं।
बाजार में ज्वैलर्स की दुकानों पर आभूषणों की खरीदारी भी बढ़ रही है। मन में पति के प्रति अनन्य अनुराग का भाव लिए बड़ी आस्था व श्रद्धा के साथ महिलाएं रविवार को करवाचौथ का व्रत रखेंगी।
पति की सुरक्षा, स्वास्थ्य व दीर्घजीवन की मंगलकामना के साथ व्रती सुहागिनें अपने आराध्य का स्मरण करेंगी। दिनभर भूखे-प्यासे रहकर शाम को चांद का दीदार करने के बाद व्रती सुहागिनें चलनी से पति का दीदार करेंगी। उनका चेहरा देखने के बाद चांद को अर्घ्य देकर व्रत तोड़़ेंगी। इस व्रत की तैयारियां महिलाएं महीनों पहले से कर रही हैं।
शनिवार को जहां बाजार गुलजार रहे वहीं व्रत को लेकर काफी चहल- पहल थी। बाजार में महिलाएं डिजाइनर तरह-तरह की मेंहदी लगाते दिखीं।