Asarfi

Ballia : निर्माणधीन मंदिर का राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कराया जायेगा सौंदर्यीकरण

width="500"
Girl in a jacket


सिकंदरपुर (बलिया)।
तहसील क्षेत्र के कठौड़ा में निर्माणधीन श्री कृष्ण कृपा धाम मंदिर का राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा सौंदर्यीकरण एवं सुदृढी़करण कार्य कराया जायेगा। शासन ने इसके लिए एक करोड़ रुपए की मंजूरी देते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है, जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में हर्ष है। वहीं भगवान श्रीकृष्ण कृपा धाम के संथापक व पीठाधीश्वर स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। पीठाधीश्वर ने बताया की पर्यटन निगम द्वारा जिले के कुल छह मंदिरों का विकास कराया जाना है, जिसमें श्री कृष्ण कृपा धाम मंदिर भी शामिल है। बताया कि इस बाबत प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात कर प्रस्ताव सौंपा गया था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए पर्यटन विकास निगम को उचित कार्यवाही करने का निर्देश निर्गत किया था। निर्देश के क्रम में निगम ने इस बाबत 100 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। यही नहीं पर्यटन विकास के संबंधित अधिकारियों ने मंदिर का मौका मुआयना कर अपना प्रोजेक्ट डिटेल भी भेज दिया है। बताया कि करीब 4.5 बीघा में निर्माणाधीन इस मंदिर में इंटरलॉकिंग कार्य, मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण, शौचालय, जल, धर्मशाला निर्माण, सत्संग भवन, हाई मास्क लाईट, डस्टबिन व विद्युत संबंधी कार्य कराया जायेगा।
रमेश जायसवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *