Asarfi

Ballia : नंगे केविल हटाकर एबी केविल लगाने का कार्य चल रहा जोर-शोर से

width="500"
Girl in a jacket


बेल्थरा रोड (बलिया)।
विद्युत चोरी रोकने एवं उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति निर्वाध दुरुस्त रखने की पहल में सरकार एवं विभाग की ओर से चलाए गए अभियान के तहत बेल्थरारोड नगर एवं पूरे क्षेत्र में अहमदाबाद की मन्टी कार्लाे कम्पनी आर डी एस एस प्रोजेक्ट के तहत नंगे केविल हटाकर अब एबी केविल लगाने का कार्य जोर-शोर से किया गया। सोमवार को बेल्थरारोड नगर के मुख्य सड़क से रोडवेज जाने वाली जायसवाल मेडिकल स्टोर वाली गली में विद्युत पोलो से नंगे तार हटाकर एबी केविल लगाने का कार्य शुरू किया गया। इसी क्रम में विद्युत विभाग के अवर अभियंता जितेंद्र कुमार की ओर से विद्युत बिल के भारी बकायादारों को वसूली की विद्युत विच्छेदन (लाल पर्ची) भी जारी की गई। उनके द्वारा बिल भुगतान के अभाव में कितने उपभोक्ताओं की बिजली भी काटी गई। विभागीय इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप मचा रहा। कितने बकायादारों की यह शिकायत सुनी गई कि उनके ऊपर अनावश्यक बिल का बोझ आ गया है। इसके बाबत अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने उन्हें बताया कि बकाया का कुछ अंश जमा करके विद्युत बिल त्रुटि को दुरुस्त करवा लें ताकि भविष्य में ऐसी उन्हें शिकायत न रह सके। अवर अभियंता की ओर से लगभग दो दर्जन से ऊपर लगभग 5 लाख रुपए के भारी बकायादारों को बिल जमा करने हेतु विद्युत विच्छेदन (लाल पर्ची) जारी की गई। अनेक विद्युत चोरी करने वाले बेनकाब हुए, उन्हें विधि विधान के तहत विद्युत कनेक्शन लेना मजबूरी साबित हुआ। मन्टी कार्लाे कम्पनी के अवर अभियंता डी नायक ने बताया कि यहां बेल्थरारोड नगर में मंडी फीडर में चौकिया मोड़, इमलिया ग्राम में जुज हिस्सा, उमरगंज मोहल्ला, अमूरतानी मोहल्ला, पशुहारी मार्ग, मंडी समिति मार्ग समेत अनेक ग्रामों में अब केवल लगाने का कार्य कराया जा चुका है। बकाया वसूली टीम में राजेश कुमार टेक्नीशियन, मृत्युंजय यादव, मीटर रीडर सोनू यादव, मीटर रीडर राहुल कुमार यादव, शत्रुधन यादव, मनीष राजभर, राकेश यादव आदि शामिल रहे।
जयप्रकाश बरनवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *