Girl in a jacket

Ballia : जिला प्रशासन की उपस्थिति में ददरी मेला की थीम गीत किया जाएगा लांच

थीम गीत को प्रसिद्ध गायक प्रणव सिंह कान्हा देंगे अपनी आवाज
बलिया।
कार्तिक पूर्णिमा पवित्र स्नान व ददरी मेला के शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रशासन की उपस्थिति में ददरी मेला-2024 की थीम गीत लॉन्च किया जाएगा। ददरी मेला की थीम गीत को प्रसिद्ध गायक प्रणव सिंह कान्हा अपनी आवाज में गाएंगे। वर्ष 2024 में होने जा रहे ददरी मेला का नया थीम गीत, सौभाग्य हमारा हम जिस धरती के वासी, जहां मां गंगा भृगु बाबा अविनाशी, जहां दर-दर मुनि का द्वारा, जहां मां सरयू की धारा, जहां है भक्तों का रेला, जहां लगता ददरी मेला, जहां मंगल पांडे को सारी दुनिया नमन करती, बागी बलिया बागी बलिया बागी बलिया वीरों की धरती।

Girl in a jacket


ज्ञातव्य हैं कि वर्ष 2023 में बलिया में आयोजित होने वाली विशाल ददरी मेला के अवसर पर ददरी महोत्सव के ऑफिशल थीम गीत जय हो बागी बलिया को भी गायक प्रणव सिंह कान्हा ने ही अपनी आवाज दी है जो कि जिले में काफी प्रचलित हुआ।
इसके साथ ही वर्ष-2024 में आयोजित होने वाले बलिया महोत्सव के ऑफिशल थीम गीत को भी गायक प्रणव सिंह ने आवाज दिया, जिसके बोल हैं। बता दें कि प्रणव सिंह ने अपना पहला गीत गोरखपुर महोत्सव के लिए गोरखपुर का थीम गीत 2018 से किया, गीत के बोल थे, शंभू के भष्मांग की अंगड़ाइयों में, हर कणों में रम रहे हैं नाथ योगी। यह गीत गोरखपुर में काफी प्रचलित हुआ। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रणव सिंह को सम्मानित किया।


इसके बाद 2019 में पुनः इसी गीत को थोड़ा और बेहतर करके रामगढ़ ताल नौका विहार गोरखपुर में हर शाम को लाइट शो के रूप में चलाया जाने लगा। जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रणव सिंह कान्हा को पुनः सम्मानित किया। वर्ष 2019 में बनारस में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस के लिए प्रणव सिंह ने प्रवासी भारतीय दिवस थीम गीत गाया तथा नमामि गंगे अभियान 2020 के लिए केंद्र सरकार का नमामि गंगे प्रोजेक्ट, तेरे बूंद बूंद में तीर्थ हे गंगा माई रे, तेरा जोगी बना भागीरथ हे, गंगा माई रे गीत गाया। वर्ष 2021 में विश्वनाथ कॉरिडोर का नवनिर्माण होने पर प्रणव सिंह ने विश्वनाथ कॉरिडोर का ऑफिशल थीम गीत गाया जिसके बोल थे, है काशी का उत्कर्ष जय जय जय भारतवर्ष।


जिस मिट्टी के हर कण कण में प्रभु राम बसे
वर्ष 2023 उत्तर प्रदेश दिवस ऑफिशल थीम गीत को प्रणव सिंह कान्हा ने आवाज दिया, जो कि उत्तर प्रदेश लखनऊ में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तथा माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी द्वारा लॉन्च किया गया,जिसके बोल थे, जिस मिट्टी के हर कण कण में प्रभु राम बसे घनश्याम बसे
यह वही धारा जहां गौतम बुद्ध ने दिया प्रथम उपदेश,
उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश
जो कि उत्तर प्रदेश का सबसे प्रचलित गीत बना और हर अवसर पर लोगों द्वारा सुना तथा सरकार द्वारा प्रचारित किया गया। वर्ष 2023 में आजमगढ़ महोत्सव के अवसर पर प्रणव सिंह कान्हा ने आजमगढ़ महोत्सव का ऑफिशल थीम सिंह गया जिसके बोल थे?, यह भैरव बाबा की नगरी जहां शंभू बसे हैं कण कण जय हो जय हो जय हो आजमगढ़, यह गीत जिले में काफी प्रचलित हुआ। इसके अलावा प्रणव सिंह कान्हा भोजपुरी की हिट फिल्मों में आवाज दे चुके हैं।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket