Ballia : जीवित पुत्रिका व्रत को लेकर बाजार में रही रौनक
बेल्थरा रोड (बलिया)। जीवित पुत्रिका व्रत को लेकर आज स्थानीय नगर में फल, सोने चांदी की निर्मित जिउतिया को नए धागे में गुहाने, सादे माला, मिष्ठान आदि की दुकानों पर निरंतर भीड़ देखी गई। जीवित पुत्रिका व्रत को रखने वाली महिलाओं ने सामानों की खरीदारी करते देखी गई। इसको लेकर बाजार में काफी चहल-पहल देखी गई। व्रत पर्व को लेकर फलों के बिक्री भाव में काफी तेजी देखी, फिर भी आवश्यकता अनुसार महिलाओं ने अपनी खरीदारी पूर्ण की। कुल मिलाकर बाजार में जीवित पुत्रिका व्रत को लेकर काफी चहल पहल दिखी।
जयप्रकाश बरनवाल