Ballia : रावण दहन के दौरान जमकर हुई मारपीट, चेयरमैन प्रतिनिधि समेत कई पर मुकदमा, 17 गिरफ्तार
विजय गुप्ता,
बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खरौनी में विजयदशमी के दिन रात्रि करीब दस बजे के आसपास आयोजित रामलीला मंचन और रावण के पुतला दहन कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में लाठी, डंडा, ईंट, चलने लगे। इससे मेले में भगदड़ मच गई, लोग इधर से उधर भागने लगे। दुकानदार अपनी अपनी दुकान लेकर भागने लगे। देर रात तक चली इस घटना में पुलिस ने सहतवार चेयरमैन प्रतिनिधि और खरौनी के प्रधान आलोक सिंह बबलू समेत दोनों पक्षों के 26 नामजद समेत 50 से अधिक के खिलाफ हत्या के प्रयास, विधि विरुद्ध जमाव व सेवन सीएल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर 17 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वही इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
इनसेट
यह था पूरा मामला
खरौनी में विजयदशमी पर शक्ति बाबा ज्योति संघ के द्वारा रामलीला मंचन एवं पारंपरिक रूप से रावण का पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहतवार के चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू संबोधित कर रहे थे। आरोप है कि उसी समय दूसरे पक्ष के टीका बाबा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाए जाने लगा। इसको लेकर प्रथम पक्ष के द्वारा, दूसरे पक्ष से डीजे बंद करने को कहा गया है लेकिन दूसरे पक्ष ने डीजे बंद करने से साफ मना कर दिया। इससे वाद विवाद को स्थिति उत्पन्न हो गई और कोतवाल बांसडीह की मौजूदगी में दोनो एक दूसरे पर लाठी, बांस, ईट, कुर्सियां एक दूसरे पर बरसाए जाने लगे। इससे वहा भगदड़ मच गई। पूरा पंडाल मारपीट का अखाड़ा बन गया है।
बवाल के घंटो बाद इसकी सूचना पाकर सीओ बांसडीह प्रभात कुमार पूरे सर्किल की फोर्स लेकर मौके पर पंहुचे और बवाल को शांत करने का प्रयास किया। जिसके बाद आयोजन पक्ष ने रावण का पुतला दहन करने से मना कर दिया और दूसरे पक्ष पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस उन्हें समझाने में लगी रही और इसी क्रम में सुबह के चार बजे तक बवाल चलता रहा और रावण का पुतला दहन रुका रहा। इस दौरान जब पुलिस ने देखा कि दोनों पक्ष किसी तरह से मानने को तैयार नही है तो पुलिस ने अंततः बल का प्रयोग किया और मामले में अब तक नेतागिरी व बवाल मचा रहे सत्रह लोगों को बल प्रयोग कर उठा लिया और कोतवाली लेते आई। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से भोर में रावण का पुतला दहन करा दिया और गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर वापस लौट गयी। मामले में पुलिस ने एक पक्ष के नवीन सिंह की तहरीर पर 13 नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया वहीं दूसरे पक्ष के उमेश तिवारी की तहरीर पर सहतवार चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू सिंह सहित 13 नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद गांव में काफी तनाव का माहौल है। मौके पर हल्दी सिकंदरपुर रेवती सहित कई थानों की फोर्स लगी हुई है। इस संबंध में सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने बताया की दोनो पक्षों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं। प्रकरण से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नही जायेगा।