Ballia : 12 विद्युत उपकेंद्रों पर 23 सितम्बर तक रहेगी कटौती, जाने कब कहां….
बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश पावर कार्पाेरेशन द्वारा सिकंदरपुर एवं बांसडीह उपखंड से संबंधित कुल 12 विद्युत उपकेंद्रों को 23 सितम्बर तक कटौती कर विद्युत आपूर्ति की जायेगी। इस संबंध में पॉवर कार्पाेरेशन ने अपने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 765 केवी इब्राहिमपट्टी उपकेन्द्र पर 200 एमपीए परिवर्तक बुशिंग खराब होने के कारण 132 केवी विद्युत उपकेंद्र सिकंदरपुर एवं 132 केवी विद्युत उपकेंद्र बांसडीह से निकलने वाले 33 केवी पोशको को 23 सितम्बर 24 तक कटौती कर विद्युत आपूर्ति को जायेगी। इस कटौती से सिकंदरपुर तहसील और ग्रामीण, बेल्थरारोड तहसील और ग्रामीण, रतसड़, हल्दीराम पंप कैनाल, गौरमदानपुर, बांसडीह तहसील और बांसडीह ग्रामीण, सहतवार, सैदपुरा, मनियर,रेवती इत्यादि विधुत उपकेंद्र प्रभावित होंगे। इस संबंध में बांसडीह एसडीओ अजय सरोज ने बताया कि उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए जनहित में पॉवर कार्पाेरेशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, लेकिन पॉवर कार्पाेरेशन द्वारा अभी विद्युत आपूर्ति कटौती का कोई समय या अवधि नहीं बताई गई है जैसे ही कोई जानकारी मिलती हैं तो उपभोक्ताओं के हित में तत्काल जानकारी साझा की जाएगी।
विजय गुप्ता