Asarfi

Ballia : दीवार फांदकर घर में घुसे चोर, हजारों का सामान किया पार

बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदिराय के टोला में बीती रात चोरों ने दीवार फांदकर दो घरों में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी सहित समान लेकर फरार हो गये। पीडितों द्वारा सहतवार थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मदिराय के टोला निवासी अवधकिशोर तिवारी पुत्र स्व कपूर तिवारी शनिवार के शाम खाना खाकर अपने परिवार के साथ घर में सो गये थे। इसी बीच चोर दीवार फांदकर घर में घुस गये। जिस घर में परिवार के लोग सोये थे। उस घर में बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे घर में रखे तीन बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखा दस हजार नगद, चांदी का पांच सिक्का, कान का बाली, नथिया, पायल लेकर चले गये।

Harisankar Prasad Law

उसके बाद बगल में रहने वाले उनके छोटे भाई नन्द किशोर तिवारी के घर में घुस कर अभी बक्सों का ताला तोड ही रहे थे कि घर के लोग खट खट की आवाज सुनकर जग गये। घर के लोगों की आवाज सुनकर चोर बिना सामान लिए ही फरार हो गये।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram