Ballia : 20 हजार रूपये व लाखों के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के तहसील मार्ग पर गुरुवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने एक हार्डवेयर की दुकान में घुसकर 20 हजार नकद, टीवी व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुरा लिए। सुबह दुकान खोलने आए दुकानदार ने दुकान में बिखरा सामान और रुपए सामान आदि गायब देख उसके होश उड़ गए। नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 निवासी शिवानंद जायसवाल की तहसील रोड पर हार्डवेयर की दुकान है। चोरों ने साइड की सीढ़ी से उतरकर दुकान के लोहे के स्लाइडर दरवाजे का ताला तोड़ दिया तथा सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर टीवी, डीवीआर, नकदी और अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, लेकिन बारिश और अंधेरे के चलते चोरों के चेहरे स्पष्ट नहीं दिखे। चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।
जयप्रकाश बरनवाल