Girl in a jacket

Ballia : तीन हजार लीटर लहन नष्ट, दो सौ लीटर अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

रमेश जायसवाल,


सिकंदरपुर (बलिया)।
सिकन्दरपुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब व्यवसायियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध औचक छापेमारी की। अचानक हुई छापेमारी से अवैध शराब व्यवसाईयों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने तीन हजार लीटर लहन नष्ट, दो सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर अपनी हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कठौडा के दियरा में नदी के बीच में टापू पर सरपतों में छिपकर कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं।

इसके साथ ही कच्ची शराब को बेचने के लिए नाव से बाहर ले जाने वाले है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कठौड़ा दियरा में नदी के किनारे टापू पर छापेमारी करते हुए दो अभियुक्तो जलेश्वर राजभर पुत्र स्व. शिवमंदिल राजभर तथा बिचारी बिन्द पुत्र स्व. सालिक बिन्द निवासीगण ग्राम लीलकर थाना सिकन्दरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 5 प्लास्टिक की जरीकेन में दो सौ लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब बरामद कर लिया। वहीं शराब बनाने का उपकरण 5 किलो यूरिया, 500 ग्राम फिटकरी 500 ग्राम नौसादर भी बरामद कर लिया। पुलिस छापेमारी के दौरान पांच अभियुक्त सरपतों में छुपकर भाग गये। मौके पर पुलिस टीम ने बड़े-बड़े ड्रमों में रखा गया तीन हजार लीटर लहन व अन्य शराब बनाने वाली सामग्री को नष्ट कर दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर अवैध कच्ची शराब टापू पर छिपकर बनाते है तथा शराब में नौशादर, यूरिया एवं फिटकरी मिलाते है। जिससे कच्ची शराब में नशा तीव्र हो जाये। बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण कच्ची शराब की बिक्री ज्यादा होती है। हम लोग चोरी छिपे शराब को बिहार राज्य में व आस पास के कस्बों में शराब ले जाकर बेच देते है जिसे बेचकर अच्छा पैसा मिल जाता है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।

इनसेट
इससे पहले सिकंदरपुर में अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने की खबर प्रमुखता से अखबारों ने प्रमुखता से छापी थी। जिसको तत्कालीन थानाध्यक्ष के साथ साथ पुलिस के बड़े अधिकारी खबर में सच्चाई नही है कह कर खबर को नकार दिए थे। हालांकि खबर प्रमुखता से छापने के बाद आबकारी बिभाग ने छपी खबर की सच्चाई पर मोहर लगाते हुए शराब बनाने की उपकरण के साथ साथ भारी मात्रा में लहन को नष्ट किया था। एक बार फिर सिकन्दरपुर के नवागत एसएचओ ने भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण के साथ साथ लहन को नष्ट किया है वही अवैध कच्ची शराब पकड़ कर यह साबित कर दिए है कि अभी भी सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार ब्यापक मात्रा में फैला हुआ है।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket