Ballia : ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर से बालक की मौत, दो घायल



सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के मालदा-बिहरा मार्ग पर रविवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गांव और अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, बिहरा गांव निवासी धनंजय पुत्र जयराम अपनी चाची अंजू देवी पत्नी चंदेश्वर व पांच वर्षीय भतीजे आयुष को लेकर बाइक से सिकंदरपुर आ रहे थे। जैसे ही वे मालदा-बिहरा रोड पर पहुंचे, सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। वहीं, धनंजय व अंजू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजन और ग्रामीणों की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में जुट गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।