Ballia : बलिया में दर्दनाक हादसा: सड़क दुर्घटना के शिकार हुए दो भाई, एक की मौत
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के रुद्रपुर गायघाट के पास सोमवार की देर रात शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार खड़े ट्रक के अंदर घुस गए। इस घटना में एक सवार की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी और घायल को जिला अस्पताल भेजवाया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिंगही निवासी विजय कुमार वर्मा (61 वर्ष) तथा नंद कुमार वर्मा (57 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बृज बिहारी वर्मा अपने रिश्तेदारी शोभनथही शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह के बाद दोनों भाई अपने मोटरसाइकिल से घर के वापस आ रहे थे। इसी बीच हल्दी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31के रुद्रपुर गायघाट पर खड़ी ट्रक में उनकी बाइक घुस गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विजय कुमार वर्मा का मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा भाई नंद कुमार वर्मा घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हल्दी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया वही नंद कुमार वर्मा का इलाज किया गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।