Ballia : परिवहन मंत्री ने ददरी मेला का ‘लोगो‘ किया जारी
ददरी मेला का थीम, ’ददरी मेला आध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम
बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ददरी मेले के अंतर्गत भारतेंदु हरिश्चंद्र कला मंच पर आयोजित बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम में ददरी मेले का ‘लोगो‘ जारी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार एवं सभासदगण उपस्थित रहे।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि ददरी मेले का प्रथम बार लोगों डिजाइन किया गया, जिसमें ददरी मेला तथा जनपद बलिया की विशेषता के चित्रों को सम्मिलित कर अध्यात्म और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला ‘लोगो‘ बनाया गया है। जिसमें महर्षि भृगु और उनके शिष्य दर्दर मुनि, बाबा बालेश्वर मंदिर, मां गंगा और सरयू का संगम, कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान, ददरी मेला और बागी बलिया के शहीदों का प्रतीक के चित्रों को दर्शाया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि ददरी मेला का थीम ददरी मेला, आध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम हैं।