Ballia : पूर्व प्रधान प्रभुनाथ गुप्ता को दी गयी श्रद्धांजलि

बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बलिया के इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, ग्रामसभा बिसौली के प्रधान स्वर्गीय प्रभुनाथ गुप्ता का भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को शहीद पार्क चौक में किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि हर्ष सिंह, साथी रामजी गुप्ता, सोनी तिवारी, विजय शंकर गुप्ता, प्रोफेसर अनिल कुमार, अनिल गुप्ता, रविंद्र पटेल, अंकुर सिंह, संजीव कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, प्रदीप वर्मा, मंजय सिंह, राजेंद्र सिंह, आनंद सिंह, अभिषेक सोनी, अशोक कुमार गुप्ता, रजनीकांत सिंह, आकाश पटेल, विजय प्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता आदि ने पुष्प अर्पित किए और उनके संदर्भ में अपना विचार प्रकट किया।
हर्ष सिंह ने कहा कि स्वर्गीय प्रभुनाथ गुप्ता का जो भी सपना था उसको हम सभी लोग पूरा करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक अरविंद गांधी ने उनके पूरे कार्य पर रोशनी डाली और उन्होंने बताया कि उनका कार्य हम सभी लोगों को प्रेरणा देता है। अंत में कार्यक्रम के संयोजक अरविंद गांधी ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।

