Ballia : फर्जी निकली स्वर्ण व्यापारी से लूट की घटना, हुई थी मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार
बलिया। एसओजी व सर्विलांस टीम और नरही थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा स्वर्ण व्यापारी से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डा.ओमवीर सिंह ने बताया कि नरही अंतर्गत एक स्वर्ण व्यापारी के साथ हुई लूट की सूचना असत्य पायी गयी है। स्वर्ण व्यापारी के साथ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। लोगो के बहकावे में आकर वादी द्वारा मारपीट के साथ लूट की सूचना दी गयी थी जो पूर्ण रूप से असत्य साबित हुई।
एसपी ने बताया कि 29 दिसंबर नरहीं थाना पर वादी नीरज कुमार वर्मा पुत्र स्व. रामाशंकर वर्मा निवासी पिपराकला थाना नरही द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी लक्ष्मणपुर बाजार मे सोने चांदी की दुकान है। अपनी दुकान बन्द करके घर आ रहा था कि पिपरा कलां मे स्थित संनानी गेट के पास अचानक टिंकू सिंह पुत्र स्व. सर्वजीत सिंह उर्फ जीता निवासी पिपराकला अभिषेक यादव पुत्र रवि यादव निवासी बिलरिया अभिषेक सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी पिपराकला जिनके साथ कुछ अन्य लोग थे, मेरे साथ मार पिट किए तथा मेरे हाथ मे लिए बैंग से लगभग एक लाख रुपये व गले की सोने की चेन छिन लिए तथा गाड़ी की चाभी लेकर मोटर साइकिल से भाग गये।
एसओजी, सर्विलांस एवं थाना नरही की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि वादी नीरज कुमार वर्मा के साथ पुरानी रंजिश के कारण मात्र मारपीट की घटना हुयी थी। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जब टिन्कू सिंह आदि जब नीरज कुमार वर्मा को मारपीट रहे थे तो हम ग्रामीण लोग मौके पर पहुंच गये थे, हम लोगों के पहुंचने के बाद टिंकू सिंह आदि हट गये अन्य लोगों द्वारा जानकारी किया गया तो पता चला कि मात्र मारपीट हुयी है लूट की घटना नहीं हुयी है, वादी द्वारा भी अपने बयान में यही बताया गया है कि वह बहकावे में आकर मार पीट के साथ लूट की भी बात प्रार्थना पत्र में लिख दिया था। नरही पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को अभियुक्तगण टिंकू सिंह, अभिषेक सिंह और शिवम सिंह, संदीप सिंह दौलतपुर पुलिया के किनारे गुमटी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।