Girl in a jacket

Ballia : अवैध अपमिश्रित शराब बिक्री करने वाले दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार


बलिया।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रेवती पुलिस को सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि थाना रेवती पुलिस टीम के व0 उ0 नि0 प्रभाकर शुक्ल मय हमराह मय हमराह उ0 नि0 आशुतोष मद्धेशिया, हे0 का0 श्रीप्रकाश सिंह, का0 संतराज यादव, का0 सतीश चन्द्र के मय सरकारी जीप यूपी 60 जी 0233 चालक पीआरडी राजनारायण के शांति व्यवस्था चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व जांच प्रार्थना पत्र तथा अवैध शराब निष्कर्ण की रोकथाम अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर कन्हैया पासवान पुत्र दद्दन पासवान नि0 वार्ड नं0 03 कस्बा व थाना रेवती बलिया 40 वर्ष व धीरज पासवान पुत्र स्व0 सुनील पासवान नि0 भाखर थाना रेवती बलिया 21 वर्ष को 04 अदद प्लास्टिक के जरिकैन में 60 लीटर अवैध अपमिश्रित नाजायज कच्ची शराब व 02 अदद अलग-अलग प्लास्टिक के झोले मंे नौसादर, यूरिया, फिटकरी, नमक के साथ मनस्थली विद्यालय व कोलनाला तिराहा के बीच स्थित भट्ठे के पीछे तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया व उपरोक्त सामग्री बरामद कयी गयी। बी0एन0एस0 थाना रेवती जनपद बलिया पंजीकृत क, गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में न्यायालय बलिया भेज दिया गया।

Girl in a jacket
Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket