Ballia : दो दिवसीय निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप और दवा वितरण हुआ आयोजन
बांसडीह (बलिया)। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएसन के क्षेत्रीय रजिस्टर्ड फार्मासिस्टो द्वारा स्थानीय कस्बे के बड़ी बाजार शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मेले में आए हुए श्रद्धालुआंे और आमजन के लिए दो दिवसीय निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप और दवा वितरण शिविर लगाया गया। कैंप का उद्घटना करने आए मुख्य अतिथि डॉ. शशिभूषण सिंह (एबीपीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने कहा कि फ्री हेल्थ चेकअप सिविल का मकसद आम लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। हम सभी के सेहतमंद रहने के लिए अक्सर स्वास्थ्य जांच करते रहना चाहिए, ताकि भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. महेंद्र गुप्ता, डॉ. अवनीश वर्मा शामिल रहे। कैंप में शुगर जांच, खून जांच की गई। कैंप में शाम तक 120 लोगों का निःशुल्क दवाई, जांच कराई गयी। मौके पर फार्मासिस्ट ओम प्रकाश साहू, पियूष कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, मनोज कुमार, कंचन शर्मा, अतुल कुमार, पंकज चौहान, अनिल कुमार गुप्ता, सुधांशु मिश्रा, प्रांजल गुप्ता, मोहन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रोहित कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
विजय गुप्ता