Ballia : यूपी बोर्ड परीक्षा: 20 किमी दूर बने 11 परीक्षा केंद्र, परीक्षार्थियों को होगी परेशानी
बलिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बीते 10 नवंबर को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिट परीक्षा के लिये परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। लेकिन जिले में करीब 11 केंद्र ऐसे है जिनकी दूरी 20 किमी है। जबकि शासनादेश के अनुसार केंद्रों की दूरी 15 किमी से ज्यादा नही होने चाहिए। इन 11 केंद्रों पर पहुंने में छात्रों को मुश्किलें होगी। इस बार कुल 167 केंद्र बनाये गये है। वहीं पिछले वर्ष 177 परीक्षा केंद्र बने थे। बोर्ड द्वारा सूची के अनुसार बाबा लक्ष्मण दास इंटरमीडिएट कालेज बैरिया के 162 छात्रों का सेंटर 20 किमी दूर सनबीम स्कूल इंटरमीडिएट कालेज सोनवानी में और इसी विद्यालय के 162 बच्चों का सेंटर करीब 20 किमी दूर सिद्धनाथ यादव इंटर कालेज, संसार टोला जेपी नगर में बनाया गया है। इसके अलावा राजकीय बालिका इटर कालज जेपीनगर में रामनाथ पाठक इंटर कालेज, मुरारपट्टी और एसएसएसएस इंटर कालेज बहुआरा का सेंटर बनाया गया है। जिसकी दूरी भी 15 किमी से अधिक है।
इसी तरह रेवती इंटर कालेज रेवती और हाईस्कूल जवहीं दियर का सेंटर मीरा देवी बालिका इंटर कालेज, हल्दी में सेंटर बनाया गया है। जिसकी दूरी 20 किमी के करीब है। जबकि अंकुर पब्लिक इंटर कालेज, बांसडीह में 15 किमी से अधिक दूर मनियर इंटर कालेज का सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा मानकी देवी इंटर कालेज, गोंडवली माफी, मनियर में गांधी इंटर कालेज का सेंटर बनाया गया है जिसकी दूरी भी बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक से अधिक है।
कुछ ऐसी ही हालत रामसिद्ध इंटर कालेज सोनवानी की है जहां के बच्चों का केंद्र करीब 20 किमी दूर एसएसएएलएफजी इंटर कालेज, परिखरा में बनाया गया है। इसके अलावा शहर स्थित कुंवर इंटर कालेज का केंद्र राजकीय बालिका इंटर, चितबड़ागांव में बनाया गया है जिसकी दूरी 15 किमी से अधिक है।