Ballia : एन सी सी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में हुई विभिन्न प्रतियोगिता
बलिया। सहतवार स्थित दूजा देवी पी जी कॉलेज में चल रहे 93 यूपी बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-286 के सातवें दिन शुक्रवार को कैंप कमांडेंट कर्नल अनुराग तिवारी, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल चौधरी के कुशल निर्देशन में एन सी सी कैडेटों को वॉल पेंटिंग, ड्रिल अभ्यास, गार्ड ऑफ ऑनर की प्रैक्टिस खेल-कूद प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 पंकज सिंह, एन सी सी अधिकारी मेजर हरेंद्र सिंह, मेजर राजप्रकाश सिंह, लेफ्टिनेंट हरीश चंद्र पटेल, लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र सिंह, सेकेंड अफसर आशीष कुमार सूबेदार, दीपक थापा सुबेदार, मेजर देवेंद्र प्रसाद, बृजमोहन द्विवेदी, राजेश श्रीवास्तव, हेमंत, उमैर, सहित सभी पी आई स्टाफ एवं सिविल स्टॉफ मौजूद रहे।
डॉ. मो. अब्दुलरब सिद्दीकी