Ballia : पीएम मोदी के जन्मदिन पर हुए विविध आयोजन
सेवा पखवाड़ा के तहत दयाशंकर मिश्र दयालु के नेतृत्व में स्वच्छता के साथ किया गया रक्तदान
बलिया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को भाजपा के नेतृत्व में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा के तहत जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के नेतृत्व में महिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। इस दौरान भाजयुमो के संयोजकत्व में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का प्रभारी मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया।
इसमें परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह के साथ 20 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के संयोजक भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह सूरज ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है। जागरुकता के अभाव व गलत धारणा की वजह से लोग इसके लिए आगे नहीं आते हैं जबकि आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी की जिंदगी बचाई जाती है। आज देश-प्रदेश में जितनी रक्त की आवश्यकता पड़ती है उतनी नहीं मिल पाती है। ऐसे में सभी को यह नेक कार्य जरुर करना चाहिए।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप आज पूरे देश में रक्तदान शिविर लगाने के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई का काम किया गया। कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन करने वाले प्रधानमंत्री के लिए सभी उनके दीर्घायु की कामना कर रहे हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, बांसडीह की विधायक केतकी सिंह, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, जिलाध्यक्ष संजय यादव, प्रवासी भाजयुमो के क्षेत्रीय महामंत्री पवन यादव, नगर अध्यक्ष घनश्याम दास जौहरी, सोनी तिवारी, अरुण सिंह बंटू, आलोक सिंह, संतोष सिंह, विजय पटेल, अखिलेश वर्मा, पिंटू गोंड आदि मौजूद रहे।