Ballia : सब्जी मंडी से कोर्ट वापसी तक रहेगा वकीलों का अनवरत हड़ताल जारी

सिविल एवं फौजदारी संगठन के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से किया मीटिंग
मीटिंग में भिन्न भिन्न छाए रहे मुद्दे
बलिया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय समेत अन्य न्यायालयों के पुरानी दस कक्षीय न्यायालय में वापसी को लेकर सिविल एवं फौजदारी संगठन के अधिवक्ताओं की संयुक्त बैठक सिविल बार एसोसिएशन के संगठन भवन में गुरुवार को संपन्न हुई, जिसमें परिवार न्यायालय समेत अन्य न्यायालयों के वापसी का मुद्दा विशेष रूप से छाया रहा। सबसे अंत में संयुक्त रूप से यह निर्णय आया कि जब तक सब्जी मंडी से सभी न्यायालय वापस नहीं कर लिए जाते है तब तक यह संयुक्त रूप से हड़ताल अनवरत चलता रहेगा। इस संयुक्त मीटिंग की अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन एवं फौजदारी सगंठन के अध्यक्ष मंडल देवेंद्र कुमार दूबे तथा रणजीत कुमार सिंह ने किया, जिसमें सिविल एवं क्रिमिनल के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। संचालन महासचिव अजय कुमार पांडेय एवं रामविचार यादव ने किया।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

