Ballia : उत्कृष्ट कार्य के लिये दिल्ली में सम्मानित हुईं महिला प्रधान, गांव में हुआ स्वागत

बेरुआरबारी (बलिया)। स्थानीय ब्लाक की ग्राम पंचायत सूर्यपुरा के ग्राम प्रधान निश्मा रजक को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया था। विकास कार्यों को लेकर सम्मानित की गई ग्राम प्रधान के गांव में वापस बुधवार को देर सायं लौटने की खबर मिलते ही ग्राम प्रधान के दरवाजे पर सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्राम प्रधान निश्मा रजक व उनके प्रतिनिधि को ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लाद दिया। ग्राम प्रधान निश्मा रजक ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की प्रत्येक उपलब्धि में हमारे सभी सम्मानित ग्रामीणों का ही योगदान है। इस दौरान उन्होंने अपने सभी ग्रामीणों से गांव को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए सबको मिलकर काम करने की अपील की।
श्रीमती रजक ने 26 जनवरी को दिल्ली में मिले सम्मान व व्यस्था से काफी प्रफुल्लित थी तथा प्रधानमंत्री व वहां मिले व्यवस्था की ग्रामीणों से चर्चा करते हुए काफी आनंदित हो रही थी जिससे ग्रामीणों भी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य रूप से आशा देवी, शीला देवी, किरण देवी, रीता देवी, सुनीता देवी,चंदन सिंह, पंकज पांडे, घनश्याम साहनी, गोलू ठाकुर, सत्येंद्र राणा आदि रहे।


