Asarfi

Ballia : छः माह के अंदर बनेगा ठोकर, बचाया जायेगा खादीपुर व सुल्तानपुर गांव : केतकी सिंह

width="500"
Girl in a jacket


बांसडीह (बलिया)।
क्षेत्रिय विधायक केतकी सिंह ने कहा कि सरयू नदी की कटान से प्रभावित खादीपुर व सुल्तानपुर गांव को छः माह के अंदर ही ठोकर बनाकर बचाया जायेगा। वह सुल्तानपुर गांव में गुरूवार को दोनों गांव के ग्रामीणों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से मिलकर मैंने इन दोनों गांव को बचाने के लिए एक बड़ा व चार छोटा ठोकर बनाने का प्रस्ताव दिया है। मुख्यमंत्री ने तत्काल जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के यहां अनुमोदन के साथ भेज दिया है। दोनों गांव के बचाव के लिए पक्का ठोकर का निर्माण होगा। लगभग तीन सौ से पांच सौ मीटर की एरिया में ठोकर बनेगा। सिंचाई विभाग की इंजिनियरांे की टेक्निकल टीम ने गांव में आगणन शुरू कर दिया हैं। बाढ़ का पानी उतरते ही कार्य शुरू होगा। दोनों गांव में बने रिंग बांध की भी मरम्मत कार्य होगा। विधायक ने कहा कि ढाई वर्ष के अपने कार्यकाल में ककरघट्टा, रामपुर नम्बरी, महाराजपुर, चांदपुर आदि गांवों में 18 बड़े, छोटे ठोकर व दो रेविवेटेड का सरयू नदी की कटान से बचाव के लिए निर्माण हुआ है तथा यह गांव सुरक्षित है। इस दौरान प्रधान सुग्रीव यादव, शारदानंद साहनी, भरत सिंह, अजीत सिंह, गणेश गुप्ता, पुरूषोत्तम सिंह, अभय सिंह, राजू दूबे, दिपू सिंह आदि मौजूद रहे।

विजय गुप्ता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *