Asarfi

Ballia : ऐतिहासिक होगी चंद्रशेखर हाफ मैराथन : बोले दयाशंकर सिंह

चंद्रशेखर मैराथन समिति की बैठक में तैयारियों की हुई समीक्षा
बलिया।
युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृति में 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन को लेकर एक समीक्षा बैठक सोमवार देर शाम सुखपुरा में हुई। जिसमें मैराथन को भव्य बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुई परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस बार मैराथन ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग मैराथन समिति को मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
चंद्रशेखर मैराथन समिति के संरक्षक और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि पिताजी कि स्मृति में उनकी जयंती पर देश भर में आयोजन होते हैं। उनमें से सबसे महत्वपूर्ण आयोजन यह मैराथन है। उन्होंने कहा कि इस बार के आयोजन में देश की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। उन्होंने कहा कि 2026 में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के 99 वर्ष पूरे होंगे। उसके अगले एक वर्ष तक देश भर में बड़े आयोजन होंगे।

Harisankar Prasad Law

इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हामी भरी है। बलिया में होने वाली मैराथन को भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश के कई बड़े राजनेता और फिल्मी हस्तियाँ शामिल होंगी। नीरज शेखर ने मैराथन के रूट और अन्य तैयारियों को लेकर सुझाव दिए। कहा कि इसमें रूट के किनारे के गावों के लोगों से मिलकर उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिले भर के शिक्षण संस्थानों से सम्पर्क कर स्कूली बच्चों को भी मैराथन के प्रति जागरूक किया जाए।

कार्यक्रम को इन्होंने किया संबोधित
बैठक को राघव सिंह, टुनटुन सिंह, जितेन्द्र सिंह, अध्यक्ष प्राशिसं सुधीर कुमार सिंह, अजीत सिंह, धर्मवीर सिंह, रणजीत सिंह, डा. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डा. भवतोष पाण्डेय, किशन प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष अमित सिंह, महामंत्री पंकज राय, राकेश सिंह, डा. प्रवीण कुमार सिंह, हरिनारायण सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, संतोष सिंह, अखिलेश सिंह, सिद्धार्थ शंकर सिंह, अदालत सिंह, निषिद्ध श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, मण्डल अध्यक्ष रसड़ा नितेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष बेरुआरबारी अग्निवेश तिवारी, नीशू श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, धिरेन्द्र राय, मनोज शर्मा आदि संबोधित किये।

बैठक में मुख्य रूप से अजय सिंह, यशजीत सिंह, व्यास यादव, मनीष सिंह, मुकेश सिंह, ज्ञानेन्द्र यादव, आशुतोष बहादुर सिंह, राजीव उपाध्याय, रुस्तम अली, अजय सिंह, संतोष गुप्त, कमलेश सिंह, सोनू सिंह, अमित गिरि, अप्पू सिंह, अजीत प्रताप, सुनील सिंह, अनुप सिंह, अभिमन्यू चौहान, घनश्याम सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता विजयशंकर सिंह व संचालन उपेन्द्र कुमार सिंह ने किया। आगन्तुको के प्रति आभार उमेश सिंह प्रधान प्रतिनिधि सुखपुरा ने व्यक्त किया।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram