Ballia : बाबा की बरात में आकर्षक का केंद्र रहेगी काशी की शहनाई व प्रतापगढ़ की झांकी

मूर्तिकार शिव-पावर्ती की प्रतिमा को दे रहे अंतिम रूप
बलिया। 26 फरवरी को भृगु क्षेत्र में बाबा की बरात निकलेगी। इसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। बालेश्वर मंदिर प्रबंध कमेटी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। वहीं मूर्तिकार शिव-पार्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए है।



पुरानी परंपराओं के अनुरूप इस वर्ष 26 फरवरी को भी एक लाख से अधिक बराती बाबा के बरात में शामिल हो सकते है। बरात काफी लंबी होगी और कड़ी सुरक्षा में होगी। जगह-जगह मिष्ठान भंडार के लिये निशुल्क शिविर भी लगाये जाएंगे। विभिन्न तरह के डीजे, बैंड बाजा, झांकी आकर्षक का केंद्र होगी। बरात में काशी की शहनाई और प्रतापगढ़ की झांकी भी शामिल होगी। शाम को चार बजे बाबा बालेश्वर नाथ मदिर से बरात निकलेगी और नगर भ्रमण करने के बाद पुनः मंदिर आएगी।
