Girl in a jacket

Ballia : घर घर जायेगा व्याहुत जायसवाल कलवार महासभा


श्री बलभद्र पूजन व स्वजातीय सम्मेलन की हुई समीक्षा बैठक

रोशन जायसवाल
बलिया।
श्री बलभद्र पूजन व स्वजातीय सम्मेलन के बाद व्याहुत जायसवाल कलवार महासभा समाज घर घर जाकर उनको जोड़ेगा ही नहीं बल्कि उनके मदद के लिए भी आगे आयेगा। रविवार को कलवार धर्मशाला में हुई बैठक के बाद सर्व सम्मत से यह निर्णय लिया गया कि समाज में कमजोर लोगों की मदद के लिए घर घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया जायेगा और उनकी जरूरत के मुताबिक मदद भी की जायेगी।

गरीब लड़कियों की शादी, इलाज व पढ़ाई के लिए भी जरूरत के अनुसार जो महासभा की क्षमता है उसके हिसाब से मदद की जायेगी। व्याहुत समाज के अध्यक्ष विजय बहादुर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री बलभद्र पूजन व स्वजातीय सम्मेलन जो ऐतिहासिक रहा और समाज के लोगों ने जो मदद की है उसके मुताबिक भी आयोजन सुचारू रूप से बेहतर हुआ है। समीक्षा बैठक में जो सुझाव आये है उस सुझाव पर अमल किया जायेगा।

अजय कुमार ने कहा कि महासभा का खाता चालू कराया जायेगा और उस खाते में लोग सहयोग करेंगे जिससे समाज के लोगों की मदद की जायेगी। पीजी सर ने कहा कि समाज के युवक और युवतियों का बायोडाटा कम्प्यूटर में कनेक्ट किया जायेगा, जिससे शादी, विवाह सम्बन्धित जानकारियां लोगों को मिल सके। महिला अध्यक्ष नमिता राजे ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे महिलाओं का अहम रोल रहा है। जिसके प्रयास से कार्यक्रम सफलता की ओर बढ़ा। इस अवसर पर संगीता देवी, रमा जायसवाल, प्रीति, विधि, नेहा, नीलम, पूनम, रोशन जायसवाल, सावन, विनोद, राजकिशोर, शिवजी, सर्वदमन, विजय, अशोक, छितेश्वर, पवन, शम्भू प्रसाद, अनिल, राजकुमार, सत्यदेव पप्पू, स्नेहा आदि मौजूद रहे।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket