Ballia : विश्व हृदय दिवस: अपूर्व हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से निकली रैली, लोगों को बताया गया हृदय को स्वस्थ रखने के तरीके
बलिया। अपूर्व हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर नई चक मझौली शंकरपुर बलिया में विश्व हृदय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एक रैली निकाली गयी। रैली अपूर्व हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से बांसडीहरोड थाना होते हुए शंकरपुर चौराहे तक आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य लोगों में हृदय संबंधित बीमारी एवं हृदय को स्वस्थ कैसे रखा जाए जैसे महत्वपूर्ण विषय में लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें योगा एवं व्यायाम का महत्व बताया गया।
इस रैली में हॉस्पिटल के सभी स्टाफ ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार ने लोगों को हृदय की समस्या से बचाव एवं स्वस्थ के लिए लोगों से वार्ता कर सबको प्रेरित किया।
https://www.facebook.com/share/v/ZgExtChtT6eFQ5Uh/?mibextid=qi2Omg
रैली में डॉ. संतोष कुमार (एमडी) एवं उनके सहयोगी डॉक्टर्स डॉ प्रशांत सिंह (एम.डी बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ ऋचा सिंह (एम.एस स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ आरएस गुप्ता (एम.एस जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी) एवं डॉ एमडी एसटी ख़ान (दंत एवम मुख रोग विशेषज्ञ) भी शामिल हुए।
https://www.facebook.com/share/v/LMNbgVU7ZaWhY3Ac/?mibextid=qi2Omg
रैली के बाद योगा और सीपीआर डेमो का भी आयोजन किया गया जिसे डॉ राजेंद्र वर्मा और किशोर कुणाल (यूएसवि) ने अपने नेतृत्व में इस कार्यक्रम को पूरा किया। इसमें सभी हॉस्पिटल स्टाफ को हर तरह से तैयार रहने की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम में आनंद कुमार वर्मा, आनंद कुमार मिश्रा, पवन कुमार शर्मा, विकास राय, रोशन सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, नीरज पांडेय, राजेश मौर्य, संदीप, जयप्रकाश, अमर आदि मौजूद रहे।