Ballia : सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर माल्यार्पण कर किया गया दीप प्रज्ज्वलित

बेल्थरा रोड (बलिया)। स्थानीय नगर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा में गुरुवार की सायं वेला में सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर मनाया गया, जिसमें जिला प्रचार प्रमुख डा० आलोक साहब का बौद्धिक प्राप्त हुआ। जिसमें आलोक ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके द्वारा भारत माता की आज़ादी के लिए त्याग, समर्पण, सहयोग के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित नगर के भैया बहनों से उनके आदर्शों पर चलते हुए अपने देश व समाज के प्रति चेतनशील होने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला संपर्क प्रमुख डा. अमित, नगर कार्यवाह पवन, प्रदीप, राजेश, जयप्रकाश, हेमंत, विवेक, गोरख, दुर्गेश, सामर्थ, आदित्य, अमन, पवन कुमार व भारी संख्या में भैया, बहन, मातायें व स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित रहे।


जयप्रकाश बरनवाल
