Ballia : सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में योगेश्वर सिंह ने किया ताबड़तोड़ दौरा
विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग
रोशन जायसवाल,
बलिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के समाजसेवी नेता योगेश्वर सिंह ने अक्टूबर माह में चार दिवसीय दौरा किया जो चर्चाओं में रहा। बतातें चले कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही योगेश्वर सिंह ने अपनी चुनावी रणक्षेत्र को नहीं छोड़ा और लगातार ताबड़तोड़ दौरा कर रहे है और जनता से सीधा संवाद कर रहे है।
योगेश्वर सिंह 18 अक्टूबर को अपने गांव कुसौरा आये और ग्रामीणो से बातचीत की। इसके बाद 19 अक्टूबर को योगेश्वर सिंह अपने पूरी टीम के साथ पूर्व प्रधान शारदा सिंह, विधानसभा बांसडीह क्षेत्र के सबपुरवा, साहोडीह सहित कई गांवों का दौरा किया।
इसके बाद 20 अक्टूूबर को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के ही असना, श्रीरामपुर, मनियर आदि गांवो में भी जनसंपर्क किया और लोगों से मुलाकात की। बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जनसंपर्क कर व्यापारियों से भेंट की।
21 अक्टूबर को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के शिवरामपुर, मंगलपुरा, आदर गांव में भ्रमण करने के बाद कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके बाद उसी दिन छितौनी में दिनेश यादव के घर रात्रि भोजन कर भेंट की।
22 अक्टूबर को सुबह से लेकर दोपहर तक अपने आवास कुसौरा में जनता दरबार लगाकर उनकी समस्या सुनी।
जनसंदेश टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारा यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। हम न थके है और न थकेंगे और जनता की आवाज हमेशा उठाते रहेंगे।
हमारा जो लक्ष्य है उसमें भी हम पीछे नहीं रहेंगे। इस अवसर पर सुनील मिश्र, रविंद्र सिंह, हीरा सिंह, रमेश वर्मा, शत्रुघ्न, संदीप आदि मौजूद रहे।