Ballia : योगेश्वर सिंह पांचों विधानसभाओं में ताबड़तोड़ दौरा, हुए जनता से रूबरू

बलिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता व समाजसेवी योगेश्वर सिंह का तीन दिवसीय दौरा क्षेत्र के पांचों विधानसभाओं में रहा। इस दौरे से क्षेत्र में यही संदेश रहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में योगेश्वर सिंह इसी तरह से छाये रहेंगे। वह 23 फरवरी को नोएडा से कुसौरा गांव पहुंचे और उसके बाद गांव के लोगों से मिले।



उसके बाद विभिन्न विधानसभाओं में जनसंपर्क के लिये निकल पड़े। सबसे पहले 24 फरवरी को देवड़ी, मनियर, बेरूआरबारी, हनुमानगंज, कठौड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।

25 फरवरी को रोहुआ, छितौनी, हरिहाकला, मिड्ढा, सुखपुरा आदि कार्यक्रमों शामिल हुए। 26 फरवरी को छितौनी में स्वच्छता समिति कैंप का उद्घाटन और उसके बाद मंदिर में पूजन किया। वहीं कुसौरा में खेलकूद कार्यक्रमों का उद्घाटन करने के बाद विजेताओं को सम्मानित भी किया।
