Ballia : योगेश्वर सिंह की टीम ने गरीबों में बांटी कंबल
बलिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के मनियर में सुल्तानपुर गांव में समाजसेवी योगेश्वर सिंह के निर्देश पर उनके छोटे भाई राजेश्वर सिंह, सुनील मिश्र, शत्रुधन सिंह, गुड्डू मिश्र आदि के द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया। इस भीषण ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर समाजसेवी राजेश्वर सिंह ने कहा कि ठंड में गरीबों और असहायों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है। इस तरह के आयोजन समाजसेवी योगेश्वर सिंह के निर्देश पर और भी जगहों पर किया जाएगा। इस अवसर पर संजय सिंह, चंदन सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, दीपू सिंह, अजित राम आदि लोग उपस्थिति रहे।