Girl in a jacket

Ballia : योगी सरकार की योजना फेल, 10 वर्षाें से नहीं मिला सिंचाई हेतु पानी, लापरवाह बने अधिकारी


बेल्थरारोड (बलिया)।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों को खेती की हर सुविधा देने की के लिए कटिबद्ध है, किन्तु योगी सरकार की योजना अधिकारी फेल करने में लग गये हैं। 10 वर्षाें से नहीं मिला सिंचाई हेतु पानी किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। किसानों ने कहा कि इस वादे को सम्बन्धित अधिकारी पूरी तरफ फेल करने में जुट गये हैं। दोहरीघाट सिंचाई परियोजना नहर पूरा चट्टी से अदमापुर, पशुहारी, पहाड़पुर, सिसैण्डकला होकर ग्राम अवाया में जाकर समाप्त हो जाती है। किसानों का आरोप है कि बीते 10 वर्षाे से सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। पड़ताली कर्मचारी भी खामोश व उदासीन बने हुए हैं। खेतों में पानी के लिए किसान परेशान हाल में है। समस्या गम्भीर है किन्तु कौन निवारण करेगा, उन्हें समझ में नहीं आ रहा है। इस क्षेत्र में पर्याप्त बरसात का भी अभाव रहा है। इस सिंचाई नहर के मिट्टी की खुदाई जेसीबी से करवाकर अपना कोरम पूरा कर लिया गया है। सिंचाई नहर पर आज भी खर पतवार से घिरा पड़ा है। वरिष्ठ किसान प्रभुनाथ यादव, राजकिशोर समेत अनेक किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान किसानों के हित में करते हुए लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही कर सिंचाई नहर में पानी दिलवाने के लिए कार्रवाई की मांग किया है।
जयप्रकाश बरनवाल

Girl in a jacket
Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket