Girl in a jacket

Ballia : बलिया में ग्रामसभा के गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

लालगंज (बलिया)। ग्राम सभा के गड्ढे में एक व्यक्ति के डूबने से मौत हो गयी। बता दे की सोमवार की रात लगभग 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति रास्ता भटक कर ग्राम सभा हृदयपुर के बड़ई टोला के गड्ढे वाले रास्ते को पकड़ लिया और गड्डे के दलदल में धंसने लगा दो-तीन बार उसके चीखने चिल्लाने से अगल-बगल की औरतें जाग गई और बल्ली और पाइप देकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह बली और पाइप को पकड़ नहीं पाया और दलदल में धस गया और डूब गया।

Girl in a jacket

आनन फानन में लोगों द्वारा पुलिस बल को फोन किया गया तत्काल रात में ही सीओ बैरिया थाना अध्यक्ष दोकटी चौकी लालगंज के सभी सिपाही के साथ फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी आई लेकिन रात्रि का अंधेरा होने की वजह से और गड्डे में अधिक दलदल होने की वजह से पुलिस कुछ कर नहीं पाई। सुबह पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से व्यक्ति को निकाला गया तो उसकी पहचान तेजन (35) पुत्र शिवजी कमकर ग्राम बाबू के शिवपुर थाना दोकटी के रूप में हुई। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम हाउस बलिया भेज दी।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket