Ballia : विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुरा निवासी युवक की रविवार को मुंबई में विद्युत स्पर्शाघात से मौत की खबर उसके गांव पंहुचते ही कोहराम मच गया। अमरजीत साहनी मुंबई में धर्मकांटा के टेक्नीशियन के रूप में काम करता था। रविवार को धर्मकांटे में आयी कुछ खराबी के बाद कुछ अन्य मिस्त्री वहां वेल्डिंग आदि का कार्य कर रहे थे, जैसे ही वे वहां से वेल्डिंग करके हटे। इसी दौरान वहां पहुंचा अमरजीत वेल्डिंग मशीन की बिजली की चपेट में आ गया और जब तक उसका कोई बचाव होता मशीन की हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। स्वजनों के अनुसार घटना के बाद वहां उसका देर शाम पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद उसके शव को बलिया के लिये रवाना कर दिया गया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर हाहाकार मच गया। मृतक अमरजीत की एक पुत्री व एक पुत्र के रूप में दो संतान हैं। अमरजीत की मौत की घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।
विजय गुप्ता