Girl in a jacket

Ballia : तुर्तीपार भागलपुर पुल से सरयू में युवक ने लगायी छलांग, मचा हड़कम्प

झारखंड पुलिस भर्ती की युवक कर रहा था तैयारी


रमेश जायसवाल,


सिकंदरपुर (बलिया)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के लौहर (देवकली) गांव निवासी 21 वर्षीय युवक मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे उभाव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार भागलपुर पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दिया। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक गहरे पानी में चला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक का पानी मे डूबते हुए वीडियो भी बना ली और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती युवक काफी दूर बह चुका था। मिली जानकारी के अनुसार लौहर (देवकली) निवासी अविनाश पांडेय उर्फ छोटू 21 वर्ष पुत्र धीरेंद्र प्रताप उर्फ अर्जुन पांडेय पुलिस में भर्ती होने के लिए रोज दौड़ लगाता था। परिजनों की माने तो युवक झारखंड पुलिस भर्ती में फिजिकल भी निकाल लिया था।

दूसरे के मोबाइल से चचेरे भाई को किया था फोन
परिजनों के अनुसार छोटू मंगलवार की सुबह वह घर से निकला और लगभग 6 बजे उभाव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार भागलपुर पुल पर पहुंच अपने अपने चचेरे भाई संतोष पांडेय उर्फ गांगुली के मोबाइल पर भागलपुर पुल पर सुबह के समय टहलने वाले एक युवक के मोबाइल से फोन किया। लेकिन फोन उस समय संतोष पांडेय का व्यस्त होने के कारण बात नही हो पाई। फिर संतोष ने उसी नम्बर पर काल किया तो युवक ने फोन उठाया और बोला छोटू पांडेय आप से बात करना चाहते है। फिर संतोष ने बात कराने के लिए कहा तो युवक ने बात कराने के लिए पीछे मुड़ा तो उसके होश उड़ गए। देखा कि छोटू नदी में छलाग लगा दिया है। यह देख आस पास मौजूद लोगों के होश उड़ गए।

पानी में डूबते हुए युवक का लोगों ने बनाया वीडियो
आनंन-फ़ानन में मौजूद लोगों ने उसका पानी मे डूबते हुए वीडियो भी बना लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। यह सब फोन पर संतोष सुन रहा था और मानो उनकी पैरो तले जमीन खिसक गयी। फिर परिजनों को भी इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुचे परिजनों ने काफी खोजबीन किया गया लेकिन युवक का कहीं भी पता नहीं चला। सूचना के बाद एनडीआरएफ सहित उभाव व मईल थाने की पुलिस भी सरयू नदी के दोनों तरफ काफी तलाश करती रही लेकिन बुधवार की दोपहर तक युवक का कहीं भी पता नहीं चला है। अविनाश झारखंड पुलिस में फिजिकल का टेस्ट भी निकाल लिया था वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था बड़े भाई का नाम महितोश व बीच वाले भाई का नाम अभिषेक है। उसकी मां अनीता पाण्डेय का रो-रो कर बुरा हाल है। वही पिता बेसुध पड़े है।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket