Ballia : अन्न, जल त्याग युवक बना आस्था का केंद्र
गुदरी बाजार स्थित दुर्गा पंडाल में उमड़ रही आस्था की भीड़
बलिया। कलयुग में यदि कोई व्यक्ति नौ दिन नवरात्र में अन्न, जल त्याग कर साधना में लीन रहे तो यह निश्चित रूप से चमत्कारिक तप एवं आस्था का विषय समझा जायेगा। ऐसा ही एक वाक्या व दृश्य इस नवरात्र में इन दिनों रसड़ा नगर के गुदरी बाजार दुर्गा समिति के पंडाल में देखने को मिल रहा है, जहां कमेटी के अध्यक्ष संजय गुप्ता उर्फ फक्कड़ बाबा नामक युवक मां दुर्गा की भक्ति में प्रतिमा के समक्ष नौ दिन अन्न, जल त्याग शव आसन में अपने पेट पर कलश स्थापित कर मां की आराधना में लीन है।
सभी भक्तजनों तथा श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बन गया है। साधना योग में इस हठयोग कहा जाए अथवा चमत्कारिक तप साधना किंतु इतना जरूर है कि जिस प्रकार से संजय की सामान्य व्यक्ति के समान सासें चल रही हैं वह बिना अन्न जल के स्वस्थ है तथा सामान्य उसके बोलने में आवाज निकल रही है। इससे यह तय माना जा रहा है कि यह सब कुछ दैवी चमत्कार के ही संभव है। समिति के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2009 में भी संजय गुप्ता ने गुदरी बाजार की पूजा समिति के सामने नौ दिनों तक अन्न, जल त्याग कर साधना की थी।