Ballia : गंगा में स्नान करने गया युवक डूबा, तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम
बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के मुहमदपुर घाट पर स्नान करते समय एक युवक डूब गया। इसकी सूचना मिलते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गयी। कुछ तैराक युवकों ने तलाश भी शुरू की। हादसे की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश शुरू कराया, पर अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार शहर के जापलिनगंज राजपूत नेवरी निवासी जितेंद्र वर्मा (37 वर्ष) पुत्र स्व. सुनील कुमार वर्मा रविवार की सुबह स्नान करने के लिए मुहमदपुर गंगा घाट पर पहुंचा था। जितेन्द्र गंगा में स्नान करते वक्त गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन देखते ही देखते युवक गंगा के पानी में समा गया। सूचना मिलते ही बिचला घाट चौकी प्रभारी मृत्युंजय सिंह भी पहुंच गये। गोताखोर नदी में डूबे जितेन्द्र की तलाश करने रहे है, पर अभी सफलता नहीं मिली है। वहीं हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घाट पर लोगों की भीड़ जुट गयी।