Asarfi

Ballia : इंग्लैंड को हराकर युवराज ने झटका गोल्ड मेडल, हनी सिंह को मिला कांस्य

width="500"
Girl in a jacket

बलिया। साउथ अफ्रीका के डरबन में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चल रहे 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए अंडर 21 आयु वर्ग के 67 किग्रा भारवर्ग में हरपुर मिड्ढी निवासी युवराज सिंह यादव ने फाइनल राउंड में एक तरफ जहां इंग्लैंड के मॉन्क ल्यूक को 0-4 से करारी शिकस्त देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया वहीं कैडेट 57 किग्रा भारवर्ग में हनी सोनी को साऊथ अफ्रीका के खिलाड़ी एंजेल ब्रेक्स से रोमांचक मुकाबले के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

बताते चले कि बलिया जनपद से चैंपियनशिप में सहभाग के लिए रवाना हुए चार खिलाड़ियों में से अभी गरिमा सिंह और करन सिंह का परिणाम आना शेष है। यह सूचना स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव सुमित झा ने दी। सूचना प्राप्त होते ही खिलाड़ियों और खेल संघों में प्रसन्नता की लहर दौड़ पड़ी। एसोसिशन के अध्यक्ष सिहान बाल कृष्ण मूर्ति ने विजेता खिलाड़ियों के उपलब्धियों पर हर्ष जताते हुए बताया कि जनपद के खेल इतिहास में यह पहला मौका है जब बलिया को कॉमन वेल्थ में पर स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है।

इन्होंने विजेताओं को दी बधाई
इस अवसर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष इंजी. अरूण कुमार सिंह, सचिव धीरेन्द्र शुक्ला, पंकज कुमार सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता, एड. राजेश श्रीवास्तव, डॉ. रितेश सोनी, डॉ. अखिलेश सिन्हा, राजेश कुमार गुप्ता, आरिफ हुसैन, सुशील उपाध्याय, सावन सर, डा. समित सिन्हा, डा.अरुण सिंह गामा, प्रमोद सर्राफ, रोटेरियन हर्ष श्रीवास्तव, इंजी.शशांक शेखर वर्मा मुकेश कुमार, संजय चौरसिया, पप्पू कुमार, नकुल, अनिल, राजशेखर ’सनी’ मंगलेश, सुरेंद्र गुप्ता, आशीष कुमार, अजय वर्मा, शैलेश कुमार आदि ने बधाई दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *