साहब! अवैध शराब के धंधे पर रोक लगायें

रेवती। अवैध शराब बनाने का धन्धा क्षेत्र में पूर्णतया बन्द हो, इसे लेकर •ााखर (खरिका) के जागरूक लोगों ने शुक्रवार को प्र•ाारी निरीक्षक शैलेष सिंह को पत्रक दिया। करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्रक के अनुसार •ााखर के दलित बस्ती में अवैध कच्ची शराब बनाने का धन्धा किया जाता है, जिससे उधर मार्ग पर आने-जाने में लोगों को घोर परेशानी होती है। ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किये जाने पर अवैध शराब व्यवसायियों द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जाती है। यही नहीं, अवैध शराब के कार्य में लिप्त लोगों द्वारा एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
गांव के जागरूक लोगों का कहना है कि गांव की पासवान बस्ती में अवैध शराब का धन्धा गांव ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के लिए अ•िाशाप बन चुका है। शराबियों के जमघट के बीच गांव के लोग खासकर महिलाओं के आवागमन में घोर परेशानी होती है। हद तो तब हो जाती है जब अवैध शराब व्यवसायियों की वजह से शराबियों द्वारा महिलाओं को अनाप-शनाप बोल दिया जाता है। तब मामला मारपीट तक पहुंच जाता है। ऐसी परिस्थिति में अवैध शराब किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है। इस सम्बन्ध में जागरूक लोगों द्वारा क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह से शिकायत किया गया। विधायक द्वारा पुलिस अधीक्षक से वार्ता किया गया। तत्पश्चात विधायक द्वारा इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को •ाी पत्र लिखा गया है। पत्रक देने वालों में चन्द्रशेखर •ाारती, उमेश सिंह, विरेन्द्र सिंह, पवन पाण्डेय, सुनील, नवनीत, दीपक, बच्चा सिंह, विनोद, मनीष, मुन्ना सिंह आदि शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -   Ballia : स्कूली वाहन पलटा, छह बच्चे घायल

Leave a Comment