
बैरिया (बलिया)। बिजली विभाग के लिए अच्छी पहल है। 251 करोड़ रुपये की लागत से जनपद भर के विद्युत तार के स्थान पर ऑप्टिकल फाइबर केबल लगाए जाने की परियोजना का शुभारंभ सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने शनिवार को बैरिया में परियोजना के भूमि पूजन के साथ किया। इस योजना के तहत 3291 किलोमीटर एलटी लाइन, 609 किलोमीटर 11000 वोल्ट की लाइन तथा 149 किलोमीटर 33000 वोल्ट की लाइन को ऑप्टिकल केबल से खींचा जाएगा। जिससे विद्युत दुर्घटना में काफी हद तक कमी आएगी।
बता दे कि शनिवार को बैरिया में विद्युत विभाग ने भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया।, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सर्वप्रथम मां सरस्वती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करने के बाद कार्य परियोजना का आधारशिला रखा, और कहा कि इस योजना के तहत पहले रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, बाजारों व सीमावर्ती गांवों तथा उपासना स्थलों पर आप्टिकल फाइबर केबिल लगाया जाएगा। उसके बाद पूरे जनपद में ऑप्टिकल फाइबर केबल से विद्युत लाइन खींची जाएगी। सांसद ने कहा कि बलिया में 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहे। इसके लिए हमारा केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व गंभीर है। इसी क्रम में 251 करोड़ की लागत से ऑप्टिकल फाइबर केबल लगाया जा रहा है। अगर कोई असुविधा हो तो जनता जनार्दन या कार्यदाई संस्था के कर्मचारी अधिकारी मुझसे अपनी बात कह सकते हैं। अधीक्षण अभियंता वकार अहमद ने बताया कि सांसद के पहल से यह कार्य बलिया में संभव हुआ है। 231 करोड रुपए सरकार ने स्वीकृत कर दिए हैं, यह आ गया है। 20 करोड़ सांसद ने और दिलवाने का आश्वासन दिया है। यह कार्य योजना दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। जनवरी महीने से आप्टिकल फाइबर केबल से यहां के लोगों को अबाध विद्युत सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जर्जर हो चुके खंभे बदले जाएंगे। ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। अधिशासी अभियंता आरके सिंह, एके गौतम, एसडीओ संतोष चौधरी, अवर अभियंता विनोद भारद्वाज, संजय पाल, एसएसओ अरविंद सिंह, प्रधान लिपिक दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में कार्यदाई संस्था मोंटो कार्लो के उप प्रबंधक सूर्यकांत, राजेश मिश्र तथा श्याम भारती एवं सर्वेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। जिन्होंने वादा किया कि निर्धारित समय में इस कार्य योजना को हम लोग पूरा कर लेंगे।

