जल्द ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पर आ सकता है फैसला, केंद्रीय शिक्षामंत्री ने

नई दिल्ली डेस्क। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक आगामी बोर्ड परीक्षा, जेईई मेन, नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं पर जल्द ही बड़ा फैसला ले सकते हैं। रविवार को ११.३० बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय मीटिंग के बाद इस तरह की खबर सामने आ रही है। बैठक में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों, सचिव के साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल होंगे। इसबीच सीबीएसआई अधिकारी ने १२वीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित जानकारी दी है।

 

परीक्षा पर फैसले के करीब, बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री
बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर अन्य राज्यों के साथ बैठक फलदायी रही, क्योंकि हमें अत्यधिक मूल्यवान सुझाव मिले। मैंने राज्य सरकारों से 25 मई तक अपने विस्तृत सुझाव मुझे भेजने का अनुरोध किया है। निशंक ने कहा कि इससे हम कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में एक निर्णय पर पहुंचने में सक्षम होंगे और छात्रों और अभिभावकों के बीच अनिश्चितता को दूर करने के लिए उन्हें अपने निर्णय के बारे में जल्द से जल्द सूचित करेंगे। छात्रों और शिक्षकों दोनों की सुरक्षा हमारे लिए बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : क्षय रोगियों को लिया गया गोद, महामहिम राज्यपाल द्वारा बांटी गई पोषण पोटली

Leave a Comment