
अरविंद कुमार पाठक,
लालगंज। (बलिया)। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के धर पकड़ के अभियान के क्रम में दोकटी पुलिस ने अपहरण व पॉस्को एक्ट के एक वांछित आरोपी को मंगलवार के दिन मुखबीर के सूचना पर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने बताया कि बिहार राज्य के भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बभनगावा गांव निवासी अंशु पाल पुत्र कामता भगत जो एक लडकी के अपहरण व पॉस्को ऐक्ट का वांछित है। इनको मुखबीर के सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया और कागजी खाना पूर्ति कर वांछित को चालान न्यायालय कर दिया गया।