
बलिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों, वांछित, फरार अभियुक्तों, वारण्टियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बलिया के निकट पर्यवेक्षण में 27 जुलाई 2023 को प्रभारी निरीक्षक गड़वार आर0 के0 सिंह के नेतृत्व में उ0 नि0 अखिलेश नारायण सिंह मय हमराह हे0 का0 राकेश कुमार के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अपराधी, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर अवैध तमन्चा के साथ स्टेटस लगाने वाले व्यक्ति अजीत कुमार राजभर पुत्र हरेन्द्र राजभर निवासी शिवपुरी वार्ड नं0- 03 रतसड़ कलां थाना गड़वार जनपद बलिया को मेउली मोड स्थित बांस की कोठ के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसकी जमा तलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0 नि0 अखिलेश नारायण सिंह चौकी रतसड़ थाना गड़वार, हे0 का0 राकेश कुमार चौकी रतसड़ थाना गड़वार जनपद बलिया शामिल रहे।