
अरविंद कुमार पाठक,
लालगंज (बलिया)। दोकटी पुलिस ने छिनैती के एक आरोपी को बुधवार के दिन गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये गिरफ्तारी लालगंज बैरिया मार्ग पर भुआल छपरा चट्टी पानी टंकी के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस, लूट के रुपये व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि सोमवार की देर रात राहुल सिंह पुत्र दिनेश सिंह जो लालगंज अंग्रेजी शराब के सेल्समैन है। दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे कि सेमरिया ढाला पर कुछ लोगो ने घेर कर उनसे 10000 रुपये छीन लिए और उन्हें जान से मारने के लिए फायर कर दिए। गनीमत रही कि किसी को कुछ नही हुआ। उनके तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई करते हुए एक आरोपी को भुआल छपरा पानी टंकी के पास से बुधवार को चैकी प्रभारी लालगंज परमानन्द त्रिपाठी ने अमर सिंह उर्फ झगरू सिंह पुत्र अरविंद सिंह उर्फ नेपाली निवासी बैरिया को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के पास से लूट के चार हजार रुपये, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक बरामद किया गया है। लूट व गोली चलाने वालो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

