
नगरा। क्षेत्र पंचायत की वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना बैठक ब्लाक मुख्यालय के ड्वाकरा मिटिंग हाल में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधानों आदि की तरफ से विकास के लिए आए प्रस्ताव पर प्रमुख अन्जु देवी ने कहा कि सदन के सभी सदस्यों के सम्मान में हर समय कदम से कदम मिलाकर चलते हुए तत्परता से बजट के अनुसार सभी प्रस्तावित कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे। मुख्य अतिथि श्रेयस सार्टेक्स इण्डस्ट्रीज प्रालि प्रबन्धक व केयान डिस्टलरी इण्डस्ट्रीज प्रालि के प्रबन्ध निदेशक विनय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप विकास को गति देकर आम आदमी को राहत पहुंचाने की आवश्यकता है। इस दिशा में प्रदेश सरकार की अहम भुमिका चल रही है, जिसमें विकासोन्मुख सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। इसमें हम सभी को भागीदार बनके साथ चलने की आवश्यकता है। नवागत खण्ड विकास अधिकारी आफताब अहमद ने पहली बैठक में अपने को परिचित होते हुए कहा कि हम नगरा के लिए नये जरुर है मगर मैं अपने विकास के लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी तरह जनता की सेवा में लगकर गांव के तरक्की के लिए सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता के तौर पर संचालित कराने का अनुभवी तजुर्बा रखता हूं। उन्होंने भारत सरकार व प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि शत-प्रतिशत गांव गरीब के विकास के लिए मिलजुलकर प्रभावी कार्य को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश मंे हरित क्रांति लाने की सरकार की योजना के लिए क्षेत्र में पौध रोपण पर बल देते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप बृहद्द पौधरोपण के लिए संकल्प लिया गया। उपस्थित सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्या से सदन को अवगत कराते हुए जनहित के कार्य कराए जाने के लिए लिखित प्रस्ताव दिए। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, रामशिरोमणि तिवारी, प्रमोद सिंह, शिवजी प्रसाद, सन्तोष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, डीएन प्रजापति देवा भाई, अजय सिंह बब्लू, मनोज शर्मा, राजीव कुमार सिंह, रीता देवी, मोहन प्रसाद, शान्ति देवी, सावित्री देवी, श्रीकृष्ण चौहान, अनुज कुमार सहित सैकड़ों महिला पुरुष बीडीसी व प्रधान मौजूद रहे। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अन्जु देवी व संचालन प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने किया।