
नंदलाल आत्महत्या प्रकरण
डीएम ने कहा, चार्जशीट दाखिल होने के बाद होगी गैंगस्टर की कारवाई

बलिया। अधिकार सेना की टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के नेतृत्व में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बताया कि नंदलाल गुप्ता कांड में जिन 18 लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं उनमें किसी के पास भी सूदखोरी का लाइसेंस नहीं था। अमिताभ ठाकुर ने नंदलाल गुप्ता कांड में प्रकाश में आए सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करने के साथ इन सभी लोगों की संपत्तियों की गहराई से जांच कराते हुए इनके बेनामी संपत्ति पाए जाने पर उसके संबंध में ईडी और इनकम टैक्स को सूचित किए जाने का अनुरोध किया। डीएम ने कहा कि मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने सूदखोरों के खिलाफ उनके आर्थिक मामलों में भी जांच किए जाने का आश्वासन दिया। अधिकार सेना की टीम ने नंदलाल गुप्ता के परिजनों से भी मुलाकात की, जिन्होंने अब तक की गई कार्यवाही को पूरी तरह असंतोषजनक बताया और कहा कि प्रशासन मात्र आश्वासन दे रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इस दौरान स्वर्णकार संघ के सुनील सराफ, मनोज राय हंस, रितेश कुमार पांडेय, मधुसूदन श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, अशोक कुमार, केदारनाथ उपाध्याय, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।
