
तरह-तरह की चर्चाएं, तीन-चार दिन में आने की कह रही बात
रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के खड़गपुरा गांव की बहु अंजू अपने पति एवं दो बच्चों को छोड़ पाकिस्तान चली गई। आसपास गांव में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। खड़गपुरा निवासी शिवनाथ सपरिवार राजस्थान अलवर भिवाड़ी में रह कर प्राइवेट काम करते थे। उनके तीन पुत्र अरविंद कुमार रफायल 40 वर्ष अनूप 35 तथा अभिषेक 30 वर्ष है। अरविंद कुमार की शादी 2007 में मध्य प्रदेश के गुना निवासी अंजू से हुई थी। अंजू भी टपूकड़ा में एक कंपनी में काम करती थी। अंजू फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची गई। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के नसरुल्लाह नाम के युवक से महिला की दोस्ती हुई और वह उसके प्यार में इतनी पागल हुई कि अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान पहुंच गई। पति को फोन करके सिर्फ इतना ही बताया कि वह लाहौर में है और अपनी सहेली से मिलने आई है। तीन-चार दिन में वह वापस भारत आ जाएगी, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में भारत की इस महिला अंजू पत्नी अरविंद के पहुंचने की खबर प्रकाशित होने के बाद भिवाड़ी में हड़कंप मच गई। अरविंद की पत्नी अंजू तीन दिन पहले लाहौर पहुंच गई। रविवार को बच्चों से जब वीडियो कॉल पर बात की, तो उसने बताया कि वह अपनी सहेली से मिलने लाहौर पहुंची है। उसके पति अरविंद ने बताया, मुझे सिर्फ इतना पता चला है कि वह अपनी सहेली से मिलने के लिए लाहौर गई है, जब उसे पूछा गया कि पाकिस्तान में नसरुल्लाह नाम के व्यक्ति से मिलने गई है तो उसने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उसने इस बात से भी इनकार किया कि वो पबजी खेलती है। अंजू ने पूर्व में ही पासपोर्ट बनवा लिया था और उसके पुराने पते से पासपोर्ट बना हुआ है। पति को पत्नी अंजू के लाहौर जाने की कोई भनक नहीं लगी और न ही इस बात का घर में कोई जिक्र किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह कभी भी घर से बाहर नहीं गयी थी। एक बार फरीदाबाद अपने रिश्तेदार से मिलने गयी थी, लेकिन अब जब से सुना है कि वह पाकिस्तान में है, तो उसने बताया कि अब इस संबंध में मैं क्या कह सकता हूं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि वह जल्दी आ जाएगी, क्योंकि उसने बताया है कि तीन-चार दिन में भारत आ जाएगी। अरविंद के 15 साल की बेटी और पांच साल का बेटा है। परिजनों ने बताया कि अरविंद की चाची सुभावती ने बताया कि अरविंद का परिवार यहा पर आए हुए लगभग बारह वर्ष हो गए है। अरविंद की पत्नी केवल एक बार आई है अपने देवर अनूप की शादी में 12 वर्ष पहले उस समय अरविंद की कोई संतान नहीं थी।